राजा काकोरन राजभर का किला
जनपद राय बरेली के दक्षिण पूर्व ( 25.59 N ; 81.13 E ) जगतपुर से लगभग 12 किमी . दक्षिण - पश्चिम तहसील डलमऊ के अन्तर्गत सुदामनपुर में राजा काकोरन का किला स्थित है, राजा ककोरन राजभर डलदेव भर के तीसरे भाई थे,
साम्राज्य को मजबूती देने के लिए गंगा के उत्तरी किनारे पर डलमऊ पूरब की ओर राजा ककोरन राजभर को उस भूभाग के सुरक्षा हेतु किला बनाकर तैनात किया गया था,
इस किले के प्रांगण में भी शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया था,
किले का आकार छोटा था पर पूरब की सीमा की रक्षा के लिए यहाँ फौज के रखने का अच्छा इन्तजाम था,
काकोरन के किले के पास ही इसी क्षेत्र के सुदामनपुर रणभूमि में भर महाराजा डलदेव , शर्की युद्ध में वीर गति को प्राप्त हुए थे,
लखनऊ जिले में एक ककोरगढ़ स्थान है,
कहा जाता है कि इसका नामकरण राजा ककोरन से ही हुआ,
ककोरी की घटना अग्रेजों के शासन काल की प्रसिद्ध घटना है. यह ककोरी स्थान भरों के अतीत को ताजा कर देती है,
लखनऊ के ककोर अन्य भर राजा थे यही सत्य प्रतीत होता है .

Comments
Post a Comment