(0)
हम जैसी आस्था
श्री भगवान में रखते
हैं वैसी ही आस्था
हमने अपने कार्य
में रखनी है इससे
ही हमें सफलता
मिलती है इस आस्था
से ही हम सफल होते हैं
(1)
सूर्य जैसे-जैसे शाम को छिपता जाएगा
वैसे-वैसे अधिक अंधेरा होता जाएगा
और रात को पूरा अंधेरा हो जाएगा और जैसे-जैसे सुबह होती जाएगी सूर्य पूरे संसार को रोशन करते जाएगा ऐसे ही स्थिति सेम इंसान की होती है
पहले जीवन में बहुत बड़ी-बड़ी कठिनाइयां आएगी और हमें उन कठिनाइयों से गुजरना है जैसे जैसे हम उन कठिनाइयों से गुजरेंगे वैसे वैसे हमें अपार सफलताएं मिलती चली जाएगी
(2)
जिंदगी सभी के लिए
महत्वपूर्ण है अपनी
जिंदगी में सभी संघर्ष
करें अपनी जिंदगी
को अच्छे से जिए
इससे सफलता जरूर
मिलती है
(3)
हमें अपने आप में पूरा
विश्वास होना चाहिए
और अपने आप से पूरी
उम्मीद रखनी चाहिए
और अपना नित्य कर्म
करते रहना चाहिए तो
सफलता हमारे कदम चूमेगी
*श्रीलंका* का एक *खिलाड़ी* था,
उसके दिमाग में बस *एक ही चीज* चलती थी;
✔ *क्रिकेट...*
✔ *क्रिकेट...* और बस
✔ *क्रिकेट...*
अपनी कड़ी *मेहनत और लगन* के दम पर उसे *श्रीलंकन टेस्ट टीम* में डेब्यू करने का *मौका* मिला...
*पहली इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
*दूसरी इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
टीम से *निकाल दिया* गया...
*प्रैक्टिस… प्रैक्टिस… प्रैक्टिस…*
*1st क्लास मैच* में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया
*21 महीने बाद* फिर से मौका मिला।
*पहली इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
*दूसरी इन्निंग्स :-* 1 रन पे आउट
*फिर टीम से बाहर।*
*प्रैक्टिस… प्रैक्टिस… प्रैक्टिस…*
*1st क्लास* मैचेस में *हजारों रन* बना डाले; और
*17 महीने बाद* एक बार फिर से मौका मिला...
*पहली इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
*दूसरी इन्निंग्स :-* जीरो पे आउट
फिर टीम से *निकाल दिया*;
*प्रैक्टिस… प्रैक्टिस… प्रैक्टिस…*
*3 साल* बाद एक बार फिर उस खिलाड़ी को *मौका दिया* गया...
जिसका नाम:- *मर्वन अट्टापट्टू*
*इस बार;*
*अट्टापट्टू* नहीं चूका...
उसने *जम कर* खेला...
श्रीलंका की और से *16 शतक* और *6 दोहरे* शतक जड़ डाले...
*और*
श्रीलंका का सबसे *सफल कप्तान* बना!
*सोचिये;*
जिसको *दूसरा रन* बनाने में *6 साल* लगा;
वो इतना *बड़ा कारनामा* कर सकता है;
तो *कोई भी* आदमी *कुछ भी* कर सकता है!
कुछ करने के लिए *डंटे रहना* पड़ता हैं;
लगे रहना पड़ता है;
मैदान *छोड़ देना आसान* होता है;
मुश्किल होता है टिके रहना;
और जो *टिका* रहता है;
वो आज नहीं तो कल ज़रूर *सफल* होता है।
*इसलिए;*
आपने जो कुछ *पाने* का *निश्चय* किया है;
उसे पाने की *अपनी जिद मत छोडिये…*
*मन* से किये छोटे प्रयास;
हमेशा बड़ा *परिणाम* देते है...
💐 Be positive 💐



Comments
Post a Comment