नहीं भुलाया जा सकता उन लाखो बीर वीरांगनाओं के अमर बलिदान को,,,



 नहीं भुलाया जा सकता,भार शिव क्षत्रिय सम्राट बीर सेन राजभर जी सम्राट सुहेलदेव राजभर जी, रानी बल्लरी देवी, रानी किंतमा देवी, राजा बिजली राजभर जी, राजा लाखन राजभर 
भारतवर्ष में रहने वाले सभी जाति धर्म के लोगों को भारशिव क्षत्रिय शिरोमणि सम्राट शूरवीर सुहेलदेव राजभर जी इत्यादि सबको पूजने का जन्म जयंती समारोह ,विजय दिवस शौर्य दिवस इत्यादि मनाने का और भारतवासी होने के नाते उन पर गर्व करने का सबको पूरा पूरा हक है! हमें किसी से कोई एतराज नहीं लेकिन अगर उनकी जाति बदलने की कोशिश की गई और सोए हुए शेरों को जगाने का गलत कार्य किया गया तो परिणाम निश्चित तौर पर भुगतने ही होंगे हम सनातन बीर योद्धा,कोम है। हिंदू धर्म के पुनर्र संस्थापक भारशिव क्षत्रिय सम्राट वीरसेन राजभर जी के शैव धर्मावलंबी सोमवंशी,
भरत बंसी सूर्यवंशी नागवंशी, तथा भारशिव की मेंडल उपाधि वाले भार शिव क्षत्रिय राजबंश साम्राज्य विरासत के बारिश राजभर समाज के लोग हैं वक्त बदल गया मगर रक्त नहीं बदला इसलिए स्वजातिय नेताऔ/ राजनेताओं से आग्रह करता हूं कि अपने कार्यशैली क्रियाकलापों और रवैया में परिवर्तन लाकर इतिहास लुटेरों दोषी व्यक्तियों/अभियुक्तों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर जेल भेजा जाय और समाज में शिक्षा संगठन संघर्ष इतिहास संरक्षण रोजगार सृजन का पुनीत कार्य करते हुए जिम्मेदाराना रवैया अपनाकर नौजवानों में जोश और जज्बा कायम कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने गौरव गरिमा को बचाने का कार्य करें अन्यथ, अन्यथा पुनः जब नागवंशी भर भारशिव क्षत्रिय राजभर का सुदर्शन जब चलेगा तो जिस तरह से महाभारत आहंकारी आततायी अत्याचारी अन्यायी अधर्मी पापी पतित बेईमान और बदनियत कौरवों का पतन हो गया


 और धर्म परायण न्याय प्रिय सदाचारी पांडवों की जीत हुई क्योंकि उनका मार्गदर्शन और सहायता भगवान श्री कृष्ण जी ने किया था पांडव अपने बंधु बंधुओं को मार कर पाप के भागी बने और उन्हें ही अपने वंश के पतन का कारण बनना पड़ा हम ऐसा हम ऐसा पाप वेसक नहीं करना चाहते हैं नाहीं अपने इतिहास से छेड़छाड़ करने और खिलवाड़ करने और कराने की किसी को भी इजाजत देते हैं-हमें जेल जुर्माना फांसी और अपने जीवन की कुर्बानी मंजूर लेकिन इतिहास बचाने के लिए अपने समाज के साथ मिलकर लड़ने में अपने खून के आखरी कतरा को बहा देंगे और जीवन के आखिरी सांस को भी कुर्बान कर देंगे।
#जय_राष्ट्रवीर_सुहेलदेव_राजभर_जी

Comments