राजभर क्षत्रिय समाज

दोस्तों  राजभर क्षत्रिय समाज में अनेकों राजा एवं महारानीया जो वीर प्रतापी के रूप में जन्म लिये,और सभी लोग अपने साहस और हिम्मत के दम पर भारतवर्ष की रक्षा कई वर्षों तक करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए इस आधार पर राजभर समाज का इतिहास बड़ा ही गौरवमई है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन कुछ इतिहास चोरों एवं चाटुकारों की वजह से राजभर समाज की इतिहास एवं पूर्वजों के नाम एवं उनकी वीरता को दबाया गया, लेकिन अब राजभर समाज जाग चुका है

 अपने इतिहास एवं अपने पूर्वजों के वीरता एवं साहस को अच्छी तरह से जान चुके हैं और परख चुके हैं जिसका परिणाम धीरे- धीरे सामने आ रहा है | दोस्तों उस समय रजवाड़ा परिवार की सबसे बड़ी ताकत तीर और तलवार था 

जिसके दम पर किसी भी दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए युद्ध के मैदान में लड़ाई को जीतते थे ,लेकिन अब वह समय नहीं है, इस समय लोकतंत्र देश है इस लोकतंत्र में अगर राजभर समाज को तीर और तलवार की तरह ताकत  पुनः प्राप्त करना है तो आज के समय में शिक्षा जैसे घातक हथियार का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा क्योंकि आज के दौर में शिक्षा ही ऐसी हथियार है जो इस लोकतंत्र में हर किसी तरह की लड़ाई को जीता जा सकता है 

इसलिए समस्त राजभर समाज से सादर अनुरोध निवेदन है आप लोग अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाएं और अपने पूर्वजों के साहस वीरता तथा इतिहास के बारे में भी अवगत कराएं जिससे राजभर समाज के बच्चों में उस समय पूर्वजों की तरह जोश, और जुनून, साहस ,हिम्मत बना रहे और हर लड़ाई को जीत सकें धन्यवाद 🙏🏿🙏🏿
   जय हो राष्ट्रवीर महायोद्धा महाराजा सुहेलदेव राजभर

Comments